मनोविज्ञान
से
संबंधित महत्त्वपूर्ण
प्रश्न-उत्तर
जनतंत्रीय शिक्षा का सबसे बड़ा व्याख्याता किसे माना जाता है?
(A) हरमन रोशा को
(B) सुकरात को
(C) मेक्डूगल को
(D) जॉन ड्यूवी को
(D) जॉन ड्यूवी को
शिक्षा प्रणाली में अनुकरण को विशेष महत्त्व देने वाले मनोविज्ञानी थे?
(A) जेम्स ड्रेवर
(B) वर्दाइमर
(C) प्लेटो
(D) रुसो
(C) प्लेटो
पावलाव के सिद्धांत को कम्प्यूटर स्टीमुलेशन द्वारा कौनसी मशीन बताती है?
(A) होफमेन मशीन
(B) स्टीमुलेशन मशीन
(C) कोफ्का मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) होफमेन मशीन
रचनात्मक आकलन के लिए उचित उपकरण नहीं है-
(A) सत्र परीक्षा
(B) प्रश्नोत्तरी
(C) मौखिक प्रश्न
(D) दत्त कार
(A) सत्र परीक्षा
अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में ‘भोजन‘ है?
(A) आवश्यकता
(B) प्रणोद
(C) प्रोत्साहन
(D) चालक
(C) प्रोत्साहन
कक्षा से पलायन करने वाले छात्रों के प्रति आपका व्यवहार होगा-
(A) प्रशंसात्मक
(B) दमनात्मक
(C) निदानात्मक
(D) सहानुभूति पूर्ण
(C) निदानात्मक
निम्नलिखित में से प्रेरकों का प्रकार कौनसा नहीं है?
(A) प्राथमिक प्रेरक
(B) जन्मजात प्रेरक
(C) अर्जित प्रेरक
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
जीवन का लक्ष्य, किस प्रकार का प्रेरक है?
(A) प्राथमिक प्रेरक
(B) अर्जित प्रेरक
(C) जन्मजात प्रेरक
(D) उपरोक्त सभी
(B) अर्जित प्रेरक
व्यक्तिगत रूचि, किस प्रकार का प्रेरक है?
(A) प्राथमिक प्रेरक
(B) जन्मजात प्रेरक
(C) अर्जित प्रेरक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) अर्जित प्रेरक
निम्नलिखित में से गेस्टाल्टवाद का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) कोहलर को
(B) कोफ्फा को
(C) मैक्स वर्दाईमर को
(D) ब्राउन को
(C) मैक्स वर्दाईमर को
यदि आपको मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर की क्विज हल करनी है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
Learn more