Energy Resources in Rajasthan in Hindi | Rajasthan me Urja Sansadhan

0
88
Rajasthan me Urja Sansadhan

राजस्थान में ऊर्जा के संसाधन

  • विद्युत आपूर्ति अधिनियम 1948 में पारित किया गया था
  • 1 जुलाई 1957 ई. को राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना की गई थी।
  • ऊर्जा के स्रोत को दो भागों में बांटा गया है।
    1. परम्परागत ऊर्जा- जैसे- कोयला (थर्मल पावर), प्राकृतिक गैस, खनिज तेल (पैट्रोलियम), जल विद्युत एवं अणु शक्ति आदि।
    2. गैर परम्परागत ऊर्जा- जैसे- सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो गैस, भूतापीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा आदि।

कोयला-

  • राज्य में सर्वाधिक लिग्नाइट प्रकार का कोयला निकलता है जिसे भूरा कोयला भी कहा जाता है जिसमे ंकार्बन की मात्रा 45 से 55 प्रतिशत होती है जिससे यह अधिक धुंआ देता है।
  • राजस्थान में लिग्नाइट कोयला बीकानेर के पलाना क्षेत्र से निकलता है पलाना खाने ‘‘टर्शरी कोयला‘‘ जमाओं के अन्तर्गत मानी जाती है इसके अलावा- खारी, चान्नेरी, गंगा सरोवर, गुढ़ा-मुन्ध, बरसिंहसर आदि से भी निकलता है।
  • कोयले से चलने वाली तापीय विद्युत परियोजना-
    • सूरतगढ़ तापीय विद्युत परियोजना (1500 मेगावाट) ठुकराना गांव सूरतगढ़, गंगानगर जो राजस्थान की पहली सुपर थर्मल पावर परियोजना है।
    • कोटा तापीय विद्युत परियोजना (1240 मेगावाट) 1978 ई.
    • यह राज्य को सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति करवाता है जो राज्य का दूसरा थर्मल पावर स्टेशन है।
    • छबड़ा तापीय विद्युत परियोजना- (250 मेगावाट) 2009 ई.
  • बाड़मेर में दो कोयला पर आधारित परियोजना
    1. कपूरड़ी लिग्नाइट परियोजना
    2. जालिया लिग्नाइट परियोजना
  • नेवली लिग्नाइट परियोजना- बरसिंहसर, बीकानेर
  • मेड़ता लिग्नाइट परियोजना- मेड़ता, नागौर
  • गैस पर आधारित परियोजना-
  • रामगढ़ गैसीय परियोजना- (राजस्थान की प्रथम गैस पर आधारित, जैसलमेर)
  • नेप्था गैसीय परियोजना- धौलपुर
  • अन्ता गैसीय परियोजना- बांरा
    • Note- प्राकृतिक गैस 1996 सर्वप्रथम जैसलमेर में मनिहारी टीब्बा के पास कमली ताल से प्राप्त हुई थी।
  • अन्य गैसीय क्षेत्र- तनोट, डांडेवाला, बाघेवाला, सादेवाला, आसुवाला, रामगढ, घोटारू
  • राज्य में हीलियम गैस घोटारू से प्राप्त हुई थी।
  • खनिज तेल- भाग्यम, रागेश्वरी, ऐश्वर्या, मंगला, सरस्वती, कामेश्वरी, बायतू, नगर, कोसलू, गुढ़ा, फतेहगढ़।
  • राज्य में राष्ट्र के नाम समर्पित पहला तेल कुआँ- मगला-I बाड़मेर (29 अगस्त, 2009)

पट्रोलियम कम्पनी

  • शेल कम्पनी- हॉलेण्ड की
  • फिनिक्स कम्पनी- अमेरिका की
  • केर्यन एनर्जी- ब्रिटेन की
  • भारत का सबसे उत्तम श्रेणी कोयला- ऐन्थ्रसाइट

पवन ऊर्जा

  • अमर सागर परियोजना (अगस्त 1999)- जैसलमेर
  • देवगढ़ परियोजना (मार्च 2001)- चित्तौड़गढ़
  • बीठड़ी परियोजना (मई 2001)- जोधपुर
  • Note- निजी क्षेत्र की पहली पवन ऊर्जा परियोजना- बड़ा बाग जैसलमेर

सौर ऊर्जा

  • सूर्य नगरी तथा Blue City के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर वर्ष भर सर्वाधिक ताप ग्रहण करने वाला जिला है।
  • राज्य में सर्वाधिक ऊर्जा संयंत्र- जैसलमेर में है।
  • राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा जोन (SEEZ)
  • Solar Energy Enterprises zone (जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर)
  • भारत में पहला सौर ऊर्जा फ्रीज- बालेसर, जोधपुर
  • राज्य में सौर ऊर्जा से खारे पानी को मीठा बनाने का संयंत्र- भालेरी, चूरू
  • गर्म पानी करने का सबसे बड़ा सॉलर वाटर हीटर- जैसलमेर
  • (Birla Institute of Technology and Science Jaipur द्वारा स्थापित)
  • सौर ऊर्जा से संचालित- मिल्क चिलिंग प्लाण्ट- भरतपुर
  • विश्व में सौर ऊर्जा से चलने वाली प्रथम नाव- उदयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here